शहनाज गिल और एमसी स्कवैयर बिग बॉस में अपने सॉन्ग को प्रमोट करने पहुंचे थे. सेट के बाहर पैपराजी ने शहनाज और एमसी स्कवैयर को घेर लिया. पैपराजी को देख शहनाज खुश नजर नहीं आईं. शहनाज ने पहले तो वियर्ड रिएक्शन दिया फिर पैपराजी पर तंज कसा, सोलो फोटो देने से इनकार किया. शहनाज का बिहेवियर देख लोग निराश हैं.