एक सगाई हो चुकी थी मगर दूसरा रिश्ता भी पनप रहा था. बस चार दिन बाद ही शादी होनी थी. ब्लैकमेलिंग की वजह से ये शादी टूटने का डर भी सता रहा था. ऊपर से कोरोना ने करियर पर भी ब्रेक लगा दिया था. उसी बनते-बिगड़ते रिश्ते और काम को लेकर अभिनेत्री वैशाली ठक्कर डिप्रेशन का शिकार होती जा रहीं थीं. यही वो वजह थी कि बेवक्त और बेमौत ही वैशाली ने खुद जिंदगी को अलविदा कह दिया.