इंडियन आइडल की बुराई करने वाले सिंगर अमित कुमार एक बार फिर शो में गेस्ट बनकर नजर आने वाले हैं. किशोर कुमार ट्रिब्यूट एपिसोड का वे हिस्सा बने हैं. अमित कुमार की झलक दिखाता शो का प्रोमो सामने आया है. यूजर्स हैरान हैं. उन्हें शो की सच्चाई पर शक हो रहा है.