सास बहू बेटियां की टीम हाल ही में अनुपमा के सेट पर पहुंची जहां पर उन्होंने अनुपमा समेत सभी औरतों को पानी-पूरी का मजा लेते देखा. अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली खुद सभी के लिए पानी-पूरी बना रही थीं. रूपाली खुद पानी-पूरी बनाने के साथ-साथ उसे खा भी रहीं थी.