उदयपुर में 28 जून को टेलर कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हालांकि आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक पुराना मुद्दा उठाते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि जब कन्हैया लाल के हत्यारों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया था, तो उसे छुड़ाने के लिए बीजेपी नेताओं ने फ़ोन किए थे. दरअसल, बीजेपी के नेता उसे छुड़ाना चाहते थे. बाद में खुलासा हुआ कि आरोपी बीजेपी के सक्रिय सदस्य है.