लहसुन के बढ़ते दाम किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहे हैं. इसी बीच खेतों से लहसुन की चोरी का मामला भी सामने आया है. उज्जैन के कलालिया गांव में लहसुन चोरी हो गया. इसके बाद मंगरोला गांव के किसान लहसुन होने के डर से बंदूक लेकर खेतों की रखवाली करने लगे.