Ujjain Masjid News: ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने की खबर के बाद उज्जैन में बिना नींव की मस्जिद में शिव मंदिर होने का मामला गरमाया. महामंडलेश्वर अतुलेशानंद का दावा है कि शिवभक्त राजा भोज ने 1026 में उज्जैन में शिव मंदिर का निर्माण कराया था जिसे छोटी भोजशाला कहा गया. सन् 1600 में मुगल शासकों ने इसे तोड़कर मस्जिद बना लिया.