ब्रिटेन के आम चुनाव में Keir Starmer की लेबर पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है. हाउस ऑफ कॉमंस की 650 सीटों में से 641 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. मुख्य विपक्षी पार्टी लेबर पार्टी ने 410 सीटें, जबकि कंज़र्वेटिव पार्टी ने 119 सीटें जीती हैं. इस बार कुछ भारतवंशी भी चुनावी मैदान में थे. वे जीते या हारे? तो सुनिए.