ब्रिटेन में किएर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. एग्जिट पोल यही संकेत दे रहे हैं. स्टार्मर के नेतृत्व वाली लिबरल डेमोक्रेट्स (लेबर पार्टी) ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी से काफी आगे है. हालांकि, अभी आधिकारिक नतीजे घोषित नहीं हुए हैं. मगर, कौन हैं किएर स्टार्मर?