यूक्रेन के चार इलाकों दोनेत्स्क, लुहांस्क, जेपोरीजिया और खेरसान को आधिकारिक तौर पर रूस में शामिल करने के बाद से घटनाक्रम तेजी से बदले हैं. यूक्रेन ने युद्ध में आक्रामकता दिखाते हुए बीते एक हफ्ते में अपने कई इलाकों पर दोबारा कब्जा कर लिया है. इनमें लाइमैन पर यूक्रेन के दोबारा नियंत्रण को रूस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.