राजू श्रीवास्तव ने भारत में कॉमेडी को बड़े नामों की नकल से निकालकर आम आदमी को उसका केंद्र बनाया. भारत में आज के कॉमेडी कल्चर को जो आकार मिला है, उसकी नींव में राजू श्रीवास्तव की ऑब्ज़र्वेशन बेस्ड कॉमेडी मिलेगी.