इंसान कचरे का डिब्बा बंद करते हैं. तोते उसे खोल देते हैं. डस्टबिन पर पड़ी भारी ईंट और पत्थर भी गिरा देते हैं. ताकि ढक्कन खोल कर डस्टबिन के अंदर फेंके गए कचरे से खाना खोज सकें. कचरा न फैले इसलिए ऑस्ट्रेलियाई लोग ढक्कन को भारी चीजों से दबाते हैं. ताकि उसे तोते खोल न सकें पर जंग जारी है.