यूपी में दूसरे चरण के मतदान हो चुके हैं. अब सबकी नजरें हैं तीसरे दौर के मतदान पर. अब नेता तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार में उतरे हैं. मंगलवार को बीजेपी नेता अमित शाह कानपुर में रोड शो के लिए पहुंचे. शाह की रैली में भारी भीड़ उमड़ी थी. कानपुर में अमित शाह का जोरदार स्वागत हुआ. जिस सड़क से वो गुजरे, वहां लोग घरों की खिड़कियों से उन पर पुष्पवर्षा कर रहे थे. सड़कों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं समर्थकों की भारी भीड़ दिखाई दी. अमित शाह के काफिले में ढोल नगाड़े भी थे और लोग उसकी थाप पर जमकर नाचते भी दिखे. देखें अमित शाह के रोड शो में आई भारी भीड़.