योगी सरकार के नजूल संपत्ति बिल को लेकर कैसरगंज से बीजेपी सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह का रिएक्शन सामने आया है….उन्होंने कहा कि मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि किस मंशा से ये विधेयक लाया गया. एक लाइन में पूछा जाए तो इस कदम से उत्तर प्रदेश में भूचाल आ जाएगा. हमारा गोंडा शहर 70 फीसदी नजूल की जमीन पर बसा है. ऐसा ही आगरा, अयोध्या आदि का हाल है.