24 घंटे की बारिश ने लखनऊ जिला प्रशासन और नगर निगम के स्मार्ट सिटी बनाने के दावे को पानी-पानी कर दिया है. शहर के पॉश इलाके से लेकर नीचले इलाके तक पानी में डूबे हुए हैं. सबसे बड़ी बात है कि मुख्यमंत्री आवास के सामने जाने वाला पार्क रोड भी पानी में डूबा हुआ है. यहां से मुख्यमंत्री आवास की दूरी महज कुछ सौ मीटर होगी.