उत्तर प्रदेश सरकार के नए मंत्री ओम प्रकाश राजभर चर्चा में हैं. कारण हैं उनके दो बयान. दरअसल, मंत्री बनने के बाद राजभर ने एक कार्यक्रम में कहा था, 'मैं कहता हूं किसी थाने पर जाओ, लेकिन सफेद गमछा मत लगाओ. हमारा पीला गमछा लगाओ. पीला गमछा लगाकर जब थाने पर जाओगे, तब तुम्हारी शक्ल में दरोगा को राजभर दिखेगा.अब राजभर ने इस बयान पर सफाई दी है.