यूपी के देवरिया में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित एक इंटर कॉलेज में खाना खाने के बाद करीब 40 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय बीजेपी विधायक सुरेंद्र चौरसिया भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान बीजेपी विधायक ने डीएम दिव्या मित्तल के सामने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप जड़ दिया.