इजरायल और हमास की जंग के बीच मिडिल ईस्ट में बड़े युद्ध का खतरा मंडरा रहा है... हमास के समर्थक हूतियों पर पिछले दो दिनों से अमेरिका एयर स्ट्राइक कर रहा है...अमेरिका ने ब्रिटेन के साथ मिलकर दर्जनों बमबारी कर हूती के कई ठिकानों को तबाह कर दिया है... शुक्रवार के हमले में हूती के रडार सिस्टम को निशाना बनाया गया...अमेरिका के ताजा हमले को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें पांच लोग मारे गए हैं... अमेरिका सेना के मुताबिक, अमेरिकी डिस्ट्रॉयर USS Carney ने Tomahawk क्रूज मिसाइलों से यमन पर ताजा हमला किया है...