अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कुछ दिनों पहले एक सभा में कहा था कि दूसरे वर्ल्ड वॉर के दौरान उनके चाचा एम्ब्रोस फिननेगन का विमान न्यू गिनी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.वे वहां सही-सलामत उतरे थे, लेकिन फिर कोई खबर नहीं मिली. शायद, वे नरभक्षियों का शिकार हो गए हों, जो उस हिस्से में ज्यादा थे. बाइडेन के इस बयान पर न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने नाराजगी जताई.