अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अमेरिकी सेना द्वारा छोड़े गए हथियार अब खतरे का कारण बन गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये हथियार तालिबान ने आतंकी गुटों को बेच दिए या तस्करी में भेजे। डोनाल्ड ट्रंप ने इन हथियारों को वापस पाने की मांग की है, लेकिन क्या तालिबान इसे आसानी से लौटाएगा? क्या डिप्लोमैसी से मामला सुलझ सकता है या अमेरिका को हथियार खरीदने होंगे? जानिए इस वीडियो में।