यूपी के फतेहपुर में एक मुस्लिम दंपति ने सनातन धर्म अपना लिया है. इस दंपत्ति का कहना है कि 25 वर्ष पूर्व बनारस में किन्हीं कारणों से इस्लाम अपना लिया था. अब फिर से सनातनी हो गए हैं. घर में सुंदरकाण्ड व हवन के बाद अब्दुल्ला शिवप्रसाद और फातिमा अब कविता हो गईं हैं. देखें वीडियो.