उत्तर प्रदेश के नोएडा में साइबर अपराधियों ने एक महिला को पांच घंटे तक 'डिजिटल अरेस्ट' में रखकर उससे 1.40 लाख रुपये ठग लिए. थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि बीती रात नोएडा सेक्टर 77 की स्मृति सेमवाल ने शिकायत दर्ज कराई कि 8 दिसंबर को प्रिया शर्मा नाम की महिला ने कथित तौर पर उन्हें फोन किया और खुद को साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया. फोन करने वाली ने कहा कि स्मृति के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर मनी लॉन्ड्रिंग, मानव तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी अवैध गतिविधियां की जा रही हैं.