वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. महाकुंभ के चलते प्रयागराज में स्नान के बाद बड़ी संख्या में लोग काशी पहुंच रहे हैं. आरती स्थल पर अव्यवस्था न हो, इसको देखते हुए संस्था ‘गंगा सेवा निधि’ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अभी घाट पर न आएं और ऑनलाइन माध्यम से गंगा आरती का दर्शन करें.