पिछले साल 5 नवंबर को वाराणसी में एक घर से चार लाशें मिली थी. मां, दो बेटे और एक बेटी. उस घर से कुछ दूरी पर घर के मुखिया राजेंद्र गुप्ता की लाश मिली थी. कॉमन बात ये थी कि मरने वाले सभी पांच लोगों को सिर में गोली मारी गई थी. इस खबर को जानकर लोग हैरान रह गए थे. अब तीन महीने बाद इस सामूहिक हत्याकांड का आरोपी पकड़ा गया है. जिसे अपनी इस खौफनाक करतूत पर कोई पछतावा नहीं है.