शुक्रवार सुबह ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर भोपाल के बैरागढ़ मुक्तिधाम पहुंचा जहां उन्हें सेना ने श्रद्धांजलि और अंतिम सलामी दी. उसी मुक्तिधाम में उनका अतिम संस्कार भी किया गया. वरुण सिंह को अंतिम विदाई देने के लिये भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायुसेना के विमान क्रैश हादसे में एकमात्र जीवित बचे वरुण सिंह का बुधवार को इलाज के दौरान निधन हो गया था. शौर्य चक्र से नवाजे गए वरुण सिंह को अंतिम विदाई देने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे. सीएम शिवराज ने उन्हें सैलूट किया. देखें ये वीडियो.