लेजेंडरी एक्टर नाना पाटेकर क्विज शो KBC 16 में फिल्म वनवास को प्रमोट करने आएंगे. उनके साथ उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और अनिल शर्मा भी होंगे. ये खास एपिसोड इस शुक्रवार को टेलीकास्ट होगा. शो में नाना पाटेकर और अमिताभ बच्चन पुराने किस्सों को याद कर फैंस को नोस्टालजिक फील करवाएंगे.