कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफा देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम 5 पन्नों का लेटर जारी किया है. इस लेटर में राहुल गांधी को निशाने पर लिया गया है. पत्र में कहा गया है कि दुर्भाग्य से जब से पार्टी में राहुल गांधी की एंट्री हुई और खासतौर से 2013 में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने थे, तब से उन्होंने पार्टी में बातचीत का पूरा खाका ही ध्वस्त कर दिया