अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की सूचना देने के लिए आज से घर-घर अक्षत निमंत्रण पहुंचेगा. निमंत्रण में 'पूजित अक्षत', प्रभु राम का चित्र और पत्रक दिया जाएगा. निमंत्रण के लिए पत्रक को खास तौर पर छपवाया गया है. जिसमें इस बात की अपील की गई है कि लोग प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या ना पहुंचे.