स्टाइल और सादगी के शानदार मेल के लिए मशहूर विक्की कौशल को जुहू में सनी सुपर साउंड स्टूडियो के बाहर देखा गया। एक्टर ने कंफर्टेबल लेकिन स्टाइलिश आउटफिट कैरी किया, जिससे उनका कैज़ुअल लुक और भी दमदार लग रहा था। हमेशा की तरह, विक्की ने अपनी सादगी और चार्म से फैंस का दिल जीत लिया।