पुणे के शिवाजीनगर की मॉडल कॉलोनी में चेन स्नैचिंग की कोशिश हुई. स्कूटी सवार ने वृद्धा से चेन छीनना चाही. मगर, महिला की पोती ने ऐसा नहीं होने दिया. उसने स्नैचर के मुंह पर एक के बाद एक कई चांटे मारे. घबराया हुआ आरोपी स्कूटी से भाग निकला. घटना का वीडियो भी सामने आया है.