यूपी के मऊ में पत्नी से झगड़े के बाद 32 दिन से 100 फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर रह रहे रामप्रवेश को पुलिस- प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा. बसारतपुर गांव की दलित बस्ती में पत्नी से झगड़े के बाद रामप्रवेश ने ताड़ के पेड़ पर रहना शुरू कर दिया था. वो पिछले एक महीने से ताड़ के पेड़ पर ही रह रहा था. इस दौरान उसे काफी बार नीचे उतारने की कोशिश भी गई लेकिन उनसे किसी की एक ना सुनी. रविवार को पत्नी की गुहार के बाद पुलिस ने उसे नीचे उतारा.