तिरुपति लड्डू विवाद के बीच सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट के जरिए ये दावा किया जा रहा है कि जिस कंपनी ने तिरुपति मंदिर को प्रसाद बनाने के लिए घी सप्लाई किया था, वो पाकिस्तान की है. दावा है कि इसी कंपनी ने तिरुपति मंदिर में पशुओं की चर्बी वाला घी सप्लाई किया था. क्या है इस वायरल पोस्ट का सच? देखें फैक्ट चेक.