पायलट ने रात की रोशनी में सड़क को रनवे समझ लिया. पायलट प्लेन को उतारने ही वाला था लेकिन 300 फीट पहले उसे अहसास हुआ कि वह रास्ता भटक गया है. जैसे-तैसे पायलट ने प्लेन को सुरक्षित लैंड करवाया. बताया गया है कि वह ट्रेनिंग के तहत ही एयरक्राफ्ट को उड़ा रहा था.