हरियाणा का एक जिला है जींद. यहां के गांव सूने हो चुके हैं. लेकिन, ज्यादातर को एक शब्द याद है डंकी रूट. वो रास्ता, जिसमें अवैध तरीके से दूसरे देश में एंट्री होती है. लाखों रुपए खर्च होते हैं.जैसे पुर्तगाल जाना है तो 15 लाख, जर्मनी के 25 लाख और अमेरिका जाने के करीब 45 लाख रुपए लगते हैं. लेकिन, जींद वालों को डंकी रूट पर भरोसा है.कारण है पैसा और सुविधा.