Table Viral Video: भारत में सबसे पहले इलेक्ट्रिक कार लाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के प्रमुख आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अनोखी गाड़ी का वीडियो शेयर किया है. इसे गाड़ी क्या कहें जनाब, ये तो चलती-फिरती डाइनिंट टेबल है. आनंद महिंद्रा का कहना है कि यही असली E-Mobility है.