'ये है मोहब्बतें' से घर-घर में पहचान बनाने वाले Vivek Dahiya ने एक नया अचीवमेंट अपने नाम किया है. Vivek Dahiya ने हाल ही में दुबई में स्पार्टन रेस में भाग लिया था. इस रेस में दुनिया भर से एथलीट भाग लेने पहुंचे थे. Vivek Dahiya उस रेस में 602 एथलीटों में से 35वें स्थान पर रहे.