उत्तराखंड के पौड़ी में बारिश का कहर देखा गया. यहां बारिश की वजह से नयार नदी में एक घर समा गया. कुल्लू में भी भारी बारिश का मंजर देखा गया, ब्यास नदी के उफान में बहती रही गाड़ियां, लाचार दिखे गाड़ी मालिक. हरिद्वार के सलेमपुर में भारी बारिश की वजह से गोदाम की दीवार टूट गई, तेज बहाव की वजह से नहर में बहते आए नजर हजारों ड्रम.