वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया.9 नवंबर (शनिवार) को खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने मेजबान वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया.मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 183 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 19 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.इंग्लैंड की जीत के हीरो फिल साल्ट रहे, जिन्होंने 54 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए.