अतुल सुभाष सुसाइड केस की जांच में जुटी पुलिस ने आखिरकार उस वजह को तलाश ही लिया, जिसकी वजह से अतुल ने जान दे दी. एक तो बेमन से की गई शादी और दूसरा रोज़-रोज़ निकिता की मां का चार से पांच बार उसे फोन कर पति और ससुराल वालों के खिलाफ भड़काना.