कुछ दिनों पहले एक खबर वायरल हुई थी, जिसमें फ्लाइट अटेंडेंट एक किलो सोना अपने शरीर में छिपाकर ला रही थी और कस्टम वालों ने धर लिया. एयरपोर्ट के अलावा ऐसे मामले देश की संवेदनशील सीमाओं पर भी आते रहते हैं. हाल में इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) ने 108 किलो सोने के टुकड़ों के साथ दो तस्करों को पकड़ा. ये काफी बड़ी सफलता मानी जा रही है. समझिए, तस्करी या किसी भी तरह से पकड़ाया ये गैरकानूनी गोल्ड कहां जमा होता है?