इजरायली सेना गाजा पट्टी में ग्राउंड अटैक के दौरान टैंक और बख्तरबंद वाहनों का इस्तेमाल कर रही है. ऐसे में हमास के लड़ाके अपने ठिकानों पर छिपकर हमला करने के लिए मजबूर हैं. हालांकि, जैसे ही वे हमला करते हैं, इजरायली सेना उनके ठिकाने को तबाह कर देती है.