आइंस्टीन रिंग की गुरुत्वाकर्षण शक्ति बहुत ज्यादा होती है. इसे ग्रैविटेशनली लेंस्ड ऑबजेक्ट कहते हैं. यह तब बनता है जब कोई ताकतवर आकाशगंगा या ब्लैक होल अपने चारों तरफ स्पेस टाइम को बांध लेती है. वहां से जो रोशनी निकलती है, वह चारों तरफ एक घेरे जैसी आकृति बना लेती है.