इस साल अमेरिका में एक दुर्लभ वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई. ये है ट्रिपल ई वायरस. ये वायरस मच्छरों की वजह से फैलता है.ताज़ा मामला अमेरिका के न्यू हैम्पशायर से आया है. अमेरिका में इस साल ट्रिपल ई वायरस के संक्रमण का ये पांचवां मामला है.