सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया. ये आरोपी पाकिस्तान सीमा पर अटारी गांव में छिपे हुए थे. उनके साथ अन्य गैंगस्टर भी मारे गए. इन गैंगस्टर्स का हाथ मूसेवाला की हत्या में था. ये मूसेवाला की थार के पीछे गाड़ी में मौजूद थे और AK-47 से फायरिंग करने का भी इनपर आरोप था.