स्कैमर्स लोगों को वॉट्सऐप कॉल के जरिए फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. अब सवाल है ये स्कैम कैसे हो रहा है. दरअसल, plus 92 नंबर्स से आने वाली इन कॉल्स में स्कैमर्स लोगों को फ्री iPhone और दूसरे ऐपल प्रोडक्ट्स का लालच दे रहे हैं.