'हाथी मेरा साथी' ये लाइन थाईलैंड के इस केयर टेकर पर बिल्कुल सटीक बैठती है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें थाईलैंड के इस शख्स के साथ हाथियों के झुंड को देखा गया. बताया जा रहा है कि ये शख्स हाथियों का केयर टेकर है, जो 14 महीने बाद उनसे मिल रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं, हाथियों का झुंड अपने केयर टेकर से मिलने के लिए कितना एक्साइटेड है. हाथियों की खुशी छुपाए नहीं छुप रही है. मालिक को देखते ही हाथियों ने गले लगाया. यह वीडियो थाईलैंड के एलीफेंट नेचर पार्क का है. देखें वीडियो.