ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-II का निधन हो गया है. वह दुनिया की सबसे उम्रदराज साम्राज्ञी थीं. 96 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद अब उनके बेटे चार्ल्स (उम्र 73 साल) को ब्रिटेन का राजा बनाया गया है.
Queen Elizabeth II has died in Scotland aged 96 after battling health problems since last October, the Royal Family announced Thursday.