कार लेने से पहले हर कोई उसके रंग के पीछे भागता है. किसी को व्हाइट (White) कलर की कार सबसे ज्यादा पसंद आती है, तो किसी को गहरे रंग की कारें ज्यादा भाती हैं. लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि काले रंग (Black Color) की कार को सबसे ज्यादा दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा (Car color and crash risk) रहता है, तो आप हैरान हो जाएंगे. आप सवाल भी करेंगे कि इसके पीछे क्या लॉजिक है?