खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह एक जट्ट सिख परिवार से ताल्लुक रखता है. उसका सरनेम संधू है. अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव में उसका पैतृक घर और खेती की जमीन है. अमृतपाल के परिवार का दुबई में ट्रांसपोर्ट बिजनेस भी है. अमृतपाल का परिवार भी पंजाब पुलिस पर झूठे मामलों में उसे फंसाने का आरोप लगा रहा है.