फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है. इसमें विक्की कौशल के साथी और दोस्त के रूप में एक्टर विनीत कुमार सिंह नजर आए हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है. विनीत कुमार सिंह ने 'छावा' में कवि कलश का किरदार निभाया है, जो एक शूरवीर योद्धा होने के साथ-साथ एक कवि भी थे. उनकी छत्रपति संभाजी महाराज के साथ अच्छी दोस्ती थी. ऐसे में अगर आपके मन में भी ये बात आ रही है कि विनीत कुमार सिंह कहीं देखे हुए लग रहे हैं तो बता दें कि आप सही हैं.